A case has been registered against Bollywood actor Armaan Kohli at Mumbai's Santacruz police station for allegedly physically assaulting his girlfriend and live-in partner Neeru Randhawa, a fashion stylist.
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन वजह कोई फिल्म या शो नहीं बल्कि उनका गुस्सा है। अरमान कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड मीनू रंधावा के साथ बुरी तरह मारपीट की है। जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।